000 दिव्यांग सहायता शिविर की जानकारी से उत्सुक हुए दिव्यांगजन
कानपुर में विशाल दिव्यांग सहायता शिविर

अमर उजाला फाउंडेशन, केडीएमए, जिला प्रशासन, जयपुर फुट, नारायण सेवा संस्थान, आईएमए और रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट की तरफ से आगामी 10 दिसम्बर, 2017 को होने वाले विशाल दिव्यांग सहायता शिविर में महानगर के अलावा कानपुर मंडल से जुड़े सभी जिलों के दिव्यांगजनों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। जिनके पैर नहीं हैं, उन्हें नि:शुल्क कृत्रिम पैर बनाकर देने के लिए नाप ली जाएगी। कैलीपर बनाकर दिए जाएंगे। जो चलने में दिक्कत महसूस करते हैं, उनका इलाज किया जाएगा। जिन दिव्यांगाें को ज्यादा दिक्कत है, उनके ऑपरेशन होंगे।

कानपुरः करम देवी मेमोरियल एकेडमी (केडीएमए) बर्रा-आठ में विशाल दिव्यांग सहायता शिविर 10 दिसंबर रविवार को लगेगा। शिविर का उद्घाटन सुबह 9:30 बजे है। रजिस्ट्रेशन करा चुके दिव्यांगों को नि:शुल्क व्हीलचेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, वाकर आदि वितरित किए जाएंगे। नि:शुल्क शिविर भी लगेगा, जिसमें एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद के डॉक्टर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। दवाएं भी मिलेंगी। कई जांचें निशुल्क होंगी। कई में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जो रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे भी शिविर में आकर स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं।

जयपुर फुट लगाएगा कृत्रिम अंग
जयपुर फुट की ओर से दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर लगाए जाएंगे। पोलियो कैलीपर भी बनाकर देंगे। यह संस्था लंबे समय से जयपुर से ही पूरे देश के दिव्यांगाें की सेवा में जुटी है। तीन साल में यहां आने वाले रोगियों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो गई है। जयपुर फुट की टीम कृत्रिम हाथ, पैर लगाने के लिए दिव्यांगाें की नाप लेगी और उन्हें अपकरण बनाकर देगी।

नारायण सेवा संस्थान देगी ट्राईसाइकिल
नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के जरिये दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर दी जाएंगी। यह टीम भी दिव्यांगजनों को हाथ, पैर और माड्युलर कैलीपर बनाने के लिए नाप लेगी। कैलीपर बाद में मिलेंगे। दिव्यांग या उनके परिवार की मासिक आय 15000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आय का प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। इस कैंप में डॉक्टरों की टीम मरीजों का परीक्षण भी करेगी। संस्था पिछले 23 वर्षों से ऐसे लोगों का मुफ्त ऑपरेशन करा रही है। 

वाकिंग स्टिक, वाकर भी मिलेंगे
दिव्यांगों को रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट की ओर से वाकिंग स्टिक और वाकर वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष संकल्प भल्ला, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष खेड़िया ने दी।

एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद के डॉक्टर करेंगे स्वास्थ्य परीक्षण
विशाल दिव्यांग सहायता शिविर के दौरान लग रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद के 44 डॉक्टर अलग - अलग काउंटरों में स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
एलोपैथी के ये डॉक्टर देखेंगे मरीज

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कटियार ने बताया कि इस शिविर में फिजीशियन डॉ. कुणाल सहाय, डॉ. राजेश कुमार जैन, डॉ.आरसी सचान, डॉ. एमपी शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. किरन पांडेय, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. कंचन माला, डॉ. सरिता कटियार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एके अग्रवाल, डॉ. विनय कुमार मिश्रा, डॉ. विनय गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. गौरव दुबे, डॉ. विनीत वर्मा, सर्जन डॉ. बृजेंद्र निगम, डॉ. मनीषा निगम, डॉ. आदित्य कुमार सचान, कान-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आरबी जायसवाल डॉ. राजकुमार, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन चौरसिया, डॉ. शिवजी चतुर्वेदी, डॉ. महेश खट्टर, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. एके गुप्ता, डॉ. एसके सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष कटियार. डॉ. सपना सचान, डॉ. बृजेंद्र उमराव आदि मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। दिव्यांगजनों की हीमोग्लोबिन व रेंडम ब्लड शुगर की जांच नि:शुल्क की जाएगी। शिविर में आने वाले मरीजों को विभिन्न तरह की जांचों में पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर में 30 प्रतिशत छूट मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवाएं दी जाएंगी।

आयुर्वेद के ये डॉक्टर करेंगे स्वास्थ्य परीक्षण
क्षेत्रीय अधिकारी आयुर्वेदिक एवं यूनानी डॉ. निरंकार गोयल के नेतृत्व में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रतन लाल नगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय पाल सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद किशोर यादव, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अशोक कुमार पांडेय, डॉ.भारेंद्रु प्रकाश दिवाकर, डॉ. दीप्ती पुष्कर, डॉ. कृष्ण बहादुर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। फार्मेसिस्ट ज्ञान प्रकाश शर्मा, कृष्णकांत द्विवेदी, अश्वनी विश्वकर्मा, अनिल कुमार त्रिपाठी, अरुण कुमार सचान मरीजों दवाएं देंगे। विभाग के चार अन्य कर्मियों भी मरीजों की सहायता करेंगे।

होम्योपैथी के डॉक्टर करेंगे इलाज
डॉ. हेमंत मोहन के नेतृत्व में अलग काउंटर में होम्योपैथी की डॉ. आरती मोहन, डॉ. विनीत द्विवेदी, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. स्मिता अग्रवाल, डॉ. विमिता अग्रवाल, डॉ. प्रज्ञा पांडेय, डॉ. संतोष तिवारी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। दवाएं मिलेंगी। फिजियोथिरेपिस्ट डॉ. सुधीर द्विवेदी, डॉ. नेहा त्रिपाठी, डॉ. हिना वैश्य भी मौजूद रहेंगे। 

इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी - 9336200355, 9675201412
इस नंबर पर एसएमएस कर जानकारी लें - 9759393000

Share:

Related Articles:

0