000 भदोही के दवनपुर प्राथमिक विद्यालय में 434 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
भदोही के दवनपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 16 दिसम्बर, 2017 को भदोही के दवनपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl इस दौरान विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 434 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गईं। सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह ने फीता काटकर और सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 
इस मौके पर उन्होंने अमर उजाला के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर फाउंडेशन ने पुनीत कार्य किया है। उन्होंने शिविर का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया और कहा कि पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए विभाग प्रयास में जुटा है।
 
महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय भदोही के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार दुबे, फिजीशियन डॉ. आरआर मौर्य, औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल दुबे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा गौतम, संतोष श्रीवास्तव ने मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया। फार्मासिस्ट रामराज और वार्ड ब्वॉय अतुल ने दवाएं वितरित कीं। सुशील पांडेय और प्रमोद सिंह ने मरीजों का पंजीकरण किया। इस दौरान समधा दवनपुर के ग्राम प्रधान श्रीराम दुबे, उदयराज, देवीशंकर दुबे, झगड़ू पाल, चिंतामणि चौबे, प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्णनंद दुबे, गीता दुबे, संजय यादव, राजकुमार, एके चतुर्वेदी, विनय कुमार मिश्रा, अवनीश दुबे आदि ने सहयोग किया।
Share:

Related Articles:

0