000 डोलीलाल अग्रवाल छात्रवृत्ति -2017 के आवेदन फार्म भेजने की अंतिम तिथि बढ़ी
डोलीलाल अग्रवाल छात्रवृत्ति -2017 के आवेदन फार्म भेजने की अंतिम तिथि बढ़ी
स्व. डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति-2017 के लिए आवेदन फार्म भेजने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन विकलांग सहायता संस्था मथुरा की आगरा शाखा और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह जानकारी संस्था के सचिव प्रेम चंद जैन ने दी। जैन ने बताया कि केवल ऐसे दिव्यांग विद्यार्थी जो कि इस वर्ष किसी कॉलेज में बीए, बी.एस.सी, बी.कॉम, एम.ए., एम.कॉम, एम.एस.सी, आईटीआई, पॉलिटेक्नीक, एमसीए, एमबीए, इंजीनियरिंग तथा मेडिकल कॉलेज में नियमित छात्र के रूप में पढाई कर रहे हैं, वही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक विद्यार्थी इस लिंक http:/www.amarujala.com/ dorilal-aggarwal-viklang-chhatarvriti-2017 पर जाकर क्लिक करें, जो पेज खुले उसमें जिस कक्षा का फार्म भरना है, उस पर क्लिक करें उसके बाद फार्म डाउनलोड करें या vssagra2017@gmail.com पर अपना नाम, मोबाइल नंबर तथा कक्षा, जिसमें पढ़ रहे हैं लिखकर मेल कर दें।

छात्र की मेल पर फार्म भेज दिया जाएगा। फार्म को भर कर स्पीड पोस्ट द्वारा 5 दिसंबर, तक डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, 408, टॉवर-1, कावेरी कोत्सुभ, भावना स्टेट रोड, सिकंदरा आगरा- 282007 पर भेज दें। 5 दिसंबर के बाद कोई फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष डॉ. एमसी गुप्ता ने बताया कि ऐसे दिव्यांग विद्यार्थी, जो शारीरिक रूप से अपंग यथा हाथ या पैर कटे, पोलियो अथाव लकवाग्रस्त, मूक-बधिर या दृष्टिहीन हैं, किसी भी राज्य के हों, आवेदन कर सकते हैं।

संस्था के मीडिया प्रभारी मुनीश्वर गुप्ता ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को एक से दो हजार रुपए प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9410666978 पर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Share:

Related Articles:

0