000 हरिद्वार के हरिहर मंदिर में 350 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
हरिद्वार के हरिहर मंदिर में 350 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 24 नवम्बर, 2017 को हरिद्वार के हरिहर मंदिर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर का उद्घाटन करते हुए मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि जो मरीज आर्थिक तंगी के कारण अपना ईलाज नहीं करा पाते हैं, अमर उजाला फाउंडेशन ने ऐसे लोगों को एक मंच प्रदान कर सराहनीय कार्य किया हैl शिविर में जिलाधिकारी दीपक रावत पूरे समय मौजूद रहे, उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे लोगों का हालचाल जानाl 

इस दौरान शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 350 स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गई, साथ ही उनके रक्त की जांच भी की गईl शिविर में मौजूद एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि लोगों की सहायता करना या इलाज करना बहुत ही सराहनीय कार्य हैl समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग और नरेश रानी गर्ग ने कहा कि शिविर में उपलब्ध सुविधाओं से स्थानीय ग्रामीण लोगों को काफी राहत मिली हैl उन्होंने भविष्य में पुनः इस तरह के शिविर का आयोजन करने की अपील भी कीl 

 

 

Share:

Related Articles:

0