000 गाज़ियाबाद में 902 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर बनाया रिकॉर्ड
गाज़ियाबाद में 902 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर बनाया रिकॉर्ड

अमर उजाला फाउंडेशन के विशेष सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार, 21 अगस्त, 2017 को गाज़ियाबाद जिला प्रशासन की ओर से रक्तदान-महादान अभियान के तहत 8 अलग-अलग स्थानों पर एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहित होकर हिस्सा लियाl इस दौरान कुल 902 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl साथ ही इस दिन अमर उजाला फाउंडेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोनी के संयुक्त तत्वावधान में गाज़ियाबाद के पचायारा गांव में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 300 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में प्रदान की गईl

इस मौके पर एडीएम प्रशासन ज्ञानेंद्र सिंह सहित कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी रक्तदान कियाl वहीँ व्यापार मंडल के सदस्यों, स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह के साथ स्वैच्छिक रक्तदान कियाl इस मौके पर सबसे अधिक करीब 200 यूनिट रक्तदान कलेक्ट्रेट में हुआl गौरतलब हो कि इस मौके पर जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. स्वयं रक्तदान करने वाली थी, परंतु हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रक्तदान नहीं कर पाईंl शिविर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी सहयोग कियाl

शिविर का संचालन प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक किया गयाl शिविर में सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से स्मृति चिन्ह, डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl इन शिविरों का मकसद लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना हैl उन्होंने युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए आग्रह किया कि रक्त की कमी के चलते किसी की जान नहीं जानी चाहिएl रक्तदान कर हम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैंl 

जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट)- 200 यूनिट
इम्पीरियल फॉर्म हाउस, निकट पुलिस लाइन, हरसांव- 156 यूनिट
कनवेंसन सेंटर आवास-विकास परिषद, सेक्टर-15ए, वसुंधरा- 55 यूनिट
आई.टी.एस. कॉलेज, मोहन नगर- 103 यूनिट
आई.एम.एस.कॉलेज, डासना बाईपास- 108 यूनिट
एस.आर.एम. यूनिवर्सिटी, मोदीनगर- 17 यूनिट

 

 
Share:

Related Articles:

0