000 काशी में तीसरी राष्ट्रीय ओपेन कराटे प्रतियोगिता का आगाज
काशी में तीसरी राष्ट्रीय ओपेन कराटे प्रतियोगिता का आगाज

अमर उजाला फाउंडेशन और मानव एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 दिसम्बर, 2017 तक वाराणसी के सिगरा स्थित सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में तीसरी राष्ट्रीय ओपेन कराटे प्रतियोगिता का आगाज किया गया। राष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता के रूप में 'कराटे के कुंभ' का उद्घाटन शनिवार, 16 दिसंबर को खेल सूचना एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कियाl कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन के बाद राज्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण सभी के लिए अनिवार्य है।

खासकर बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को खेल के जज्बे को बरकरार रखना चाहिए। जीत हार तो खेल का एक हिस्सा है। असफल होने वालों को सफलता के लिए और बेहतर प्रयास करना चाहिए।

तीसरी राष्ट्रीय ओपेन कराटे प्रतियोगिता में मेजबान यूपी 10 स्वर्ण के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। सब जूनियर और कैडेट वर्ग की प्रतियोगिता के दौरान यूपी ने 31 पदक, बंगाल ने सात, उत्तराखंड ने पांच, झारखंड ने दो और आंध्र प्रदेश ने एक पदक अपने नाम किए। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एस.एस. मिश्रा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रो. सुशील गौतम, डा. रेखा गौतम, संदीप सिंह, कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. सुषमा श्रीवास्तव रहीं।

 

Share:

Related Articles:

0