000 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2017 परीक्षा तिथि की घोषणा
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2017 परीक्षा तिथि की घोषणा

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2017 दो चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षा 29 अक्तूबर को और दूसरे चरण की परीक्षा 5 नवंबर को होगी। सभी को एडमिट कार्ड ई-मेल से भेज दिए गए हैं।जिन केंद्रों पर अधिक विद्यार्थी हैं, वहां सुबह और शाम दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि इस बार एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरा था।

29 अक्तूबर को इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

जम्मू, उधमपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, रॉबर्टगंज, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, देहरादून, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की, अलीगढ़, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फरीदाबाद, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, झांसी, अल्मोड़ा, मंडी, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर, बरेली, चंबा, सिरमौर, धर्मशाला, शिमला, रोहतक, रेवाड़ी और करनाल। बाकी केंद्रों पर परीक्षा 5 नवंबर को होगी।

दृष्टिहीन लेकर आएं राइटर
जिन केंद्रों पर दृष्टिहीन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरे हैं, वे अपने साथ राइटर लेकर आएं। राइटर उनसे एक कक्षा नीचे का होना चाहिए। राइटर अपने स्कूल का पहचान पत्र साथ लेकर आए।

भेजे गए ए़डमिट कार्ड, मेल देखें
इस बार विद्यार्थियों ने फार्म ऑनलाइन भरे थे। सभी को एडमिट कार्ड उनके ई-मेल पर भेज दिए गए हैं। आप एडमिट कार्ड ई-मेल से प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को इस बार परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड में कोई भी दिक्तत हो तो घबराएं नहीं, अपने स्कूल का फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं और परीक्षा दें।

ऐसे निकालें एडमिट कार्ड
आप अगर अपने ई-मेल आईडी से एडमिट कार्ड नहीं निकाल पा रहे हैं तो इस लिंक पर जाएं http://www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2017 और अपना एडमिट कार्ड निकालें।

इसके लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा। पहले खाने में ई-मेल आईडी डालें और नीचे वाले खाने में अपना वह मोबाइल नंबर डालें जो आपने फार्म में भरा है, फिर नाम सेलेक्ट कर एडमिट कार्ड प्राप्त करें। परीक्षा से संबंधित किसी परेशानी के लिए अभ्यर्थी 9999179966 (अर्जुन निराला)/ 0120 4694250 (विजय प्रकाश) से सम्पर्क कर सकते हैंl 

Share:

Related Articles:

0