00 हल्द्वानी के बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला।
हल्द्वानी के बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 19 सितम्बर, 2018 को हल्द्वानी के बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि बचपन से बच्चों को बताना होगा कि नशा समाज और परिवार  लिए घातक हैl नशे का शिकार व्यक्ति पहले घर में चोरी करता है, फिर दूसरे लोगों का घर साफ कर देता हैl  

एसपी ने बताया कि युवाओं में नशा बढ़ता ही जा रहा हैl पुलिस की जांच जिले में सामने आया है कि जिले में 90 फीसदी अपराध नशे के कारण हुए हैंl जागरूकता से ही नशे पर लगाम लग सकती हैl इस मौके पर विद्यार्थियों ने एसपी से सीधे संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl

Share:

Related Articles:

0