00 कानपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
कानपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कानपुर के बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में 'स्वस्थ शरीर, सुरक्षित जीवन' कार्यक्रम के तहत पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 13 से 21 सितम्बर, 2018 तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हैl शिविर विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाएगाl

इस कड़ी में पहले शिविर का आयोजन गुरूवार, 13 सितम्बर को देवनीपुरवा गांव में किया जा रहा हैl शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, इस मौके पर छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सी.एस.जे.एम.यू.) के हेल्थ सर्विस डिपार्टमेंट की टीम भी मौजूद रहेगीl चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मरीजों को उपयोगी दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही उनके रक्त की जांच भी की जाएगीl 

 

Share:

Related Articles:

0