00 अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति की अनूठी पहल
BAL Film MAHOTSAV

गोरखपुर - अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति भारत की अनूठी पहल और मुहिम के तहत चौरी चौरा के मां वैष्णो कोचिंग संस्थान में लगभग दो सौ बच्चों ने छोटा सिपाही फिल्म देखीं| फिल्म देख बच्चे काफी चहक उठे। बाल फिल्म महोत्सव के तहत अमर उजाला फाउंडेशन की वैन चौरी चौरा के मां वैष्णो कोचिंग संस्थान पहुंची सर्वप्रथम बच्चो को छोटा सिपाही फिल्म दिखाई गई । बच्चों ने कहा की विपत्ति के समय कोई भी मदद करता है तो उसको धन्यवाद जरूर देना चाहिए। और अगर लक्ष्य के प्रति सजग है तो सफलता जरूर मिलेगी और देश हित के बारे में हमेशा सोचना चाहिए, देश हित से बड़ा कुछ भी नहीं है। संस्थान के प्रबंधक लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस फिल्म के माध्यम से बच्चे शिक्षा की तरफ ज्यादा अग्रसर होंगे। बच्चें फिल्म देख कर काफ़ी उत्साहित थे। उक्त अवसर पर आकाश जायसवाल, सलोनी गुप्ता, पायल कनौजिया, निकेश गुप्ता,अमित पासवान, आंचल पासवान, काजल गुप्ता, आयुष जायसवाल, नितेश पासवान, विशाल मौर्या, पुरुषोत्तम यादव, अमन यादव, महिमा कुमारी, शिवम चौबे, दीपक पासवान, सहित तमाम बच्चें मौजूद रहे |

 

 

Share:

Related Articles:

0