00 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2018 सवालों के पैटर्न।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2018 सवालों के पैटर्न।

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा -2018 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रारूप को अमर उजाला के उड़ान मैगजीन में बुधवार, 14 नवम्बर, 2018 को शामिल किया गयाl इन प्रश्नों के अभ्यास से छात्रों को आगामी परीक्षा में काफी लाभ मिलेगाl  

इन शहरों में होगी 18 नवम्बर को परीक्षा:

प्रयागराज (इलाहाबाद), अलीगढ़, बरेली, जालंधर, झांसी, ललितपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, आजमगढ़, करनाल, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मंडी और सिरमौरl 

सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ई-मेल पर भेज दिए गए हैं। 

ई-मेल आईडी से एडमिट कार्ड नहीं निकाल पा रहे हैं तो यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

  • यदि अभ्यर्थी ई-मेल आईडी से प्रवेशपत्र नहीं निकाल पा रहे हैं तो  https//www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2018 लिंक पर जाएं और अपना प्रवेश पत्र निकालें। पहले खाने में ई-मेल आईडी डालें और नीचे वाले खाने में अपना वह मोबाइल नंबर डालें जो फार्म में भरा है, फिर नाम सेलेक्ट करके प्रवेश पत्र प्राप्त करें। 
  • विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड में कोई भी दिक्कत हो तो घबराएं नहीं, अपने स्कूल का फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं और परीक्षा दें।
  • परीक्षा की तिथि और केंद्र बदलने की वजह से परेशान न हों, पुराना प्रवेश पत्र ही मान्य होगाl

 

Share:

Related Articles:

0