00 आगरा के मोती कटरा में लोगों को दी बीमारियों से बचाव की जानकारी
आगरा के मोती कटरा में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते डॉ. लाल बहादुर शर्मा

अमर उजाला फाउंडेशन के अभियान अपराजिता के तहत शुक्रवार, 3 मई, 2019 को आगरा के मोती कटरा स्थित शर्मा टेलीविजन एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 59 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एसएन मेडिकल कालेज की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुरभि गुप्ता ने मरीजों की जांच की। उन्होंने स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि स्तन में गांठें उभरने, त्वचा का रंग बदलने जैसी शिकायत हो तो तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। कई बार मरीज इनकी अनदेखी कर देते हैं।

महिलाएं सेहतमंद रहें, इस उद्देश्य से आयोजित शिविर में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए स्वस्थ रहने और बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। लंदन के डॉ. लाल बहादुर शर्मा ने मधुमेह, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप के मरीजाें की जांच की। नौ मरीजाें का ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ मिला, पांच में मधुमेह की शिकायत रही। उन्होंने महिलाओं को चिकनाई युक्त भोजन से बचने के साथ पौष्टिक भोजन करने की सीख दी। शिविर में मरीजों की ईसीजी, मधुमेह और फेफड़ों की भी जांच की गई।

Share:

Related Articles:

0