00 अमर उजाला फाउंडेशन ने मेरठ मेडिकल कॉलेज को दिया वेंटिलेटर
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा को सौंपा गया वेंटिलेटर

मेडिकल कॉलेज के कोविड- 19 अस्पताल को अमर उजाला फाउंडेशन ने एक वेंटिलेटर दान दिया है। सोमवार को डीएम आवास पर यह वेंटिलेटर डीएम अनिल ढींगरा, सीएमओ डॉ. राजकुमार, कोविड- 19 अस्पताल प्रभारी डॉ. टीवीएस आर्य को सौंपा गया। कोरोना महामारी के दौरान मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर की बहुत जरूरत है। कोरोना मरीजों को जब सांस लेने में दिक्कत होती है तो मौत से लड़ने में वेंटिलेटर उनकी मदद करता है। इसके चलते अमर उजाला फाउंडेशन ने वेंटीलेटर देने का निर्णय लिया। इससे पहले फाउंडेशन ने डीएम को 1500 पीपीई किट भी दी थीं। स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए यह पहल की गई थी।

क्या है वेंटिलेटर

सरल भाषा में कहें यह मशीन उन मरीजों के लिए बहुत मददगार होती है, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। इसकी मदद से उन्हें कृत्रिम रूप से ऑक्सीजन दी जाती है। यदि बीमारी की वजह से फेफड़े अपना काम नहीं कर पाते हैं तो वेंटिलेटर सांस लेने की प्रक्रिया को संभालता है। इस बीच डॉक्टर इलाज के जरिए फेफड़ों को दोबारा काम करने लायक बनाते हैं।

अमर उजाला हमेशा सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों से जुड़ा रहा है। आपदा के समय भी देश और समाज की सेवा में तत्पर है। मेडिकल अस्पताल में बेडशीट, मास्क वितरण, 1500 पीपीई किट के बाद आज वेंटिलेटर दिया है। कोरोना महामारी के इस दौर में सहयोग देकर अमर उजाला फाउंडेशन ने मिसाल कायम की है। - अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी

मेडिकल कॉलेज कोविड-19 के इलाज का मुख्य केंद्र है। गंभीर मरीजों के लिए सबसे ज्यादा जरूरत वेंटिलेटर की पड़ती है। इसके लिए अमर उजाला फाउंडेशन का बहुत-बहुत शुक्रिया। - डॉ. टीवीएस आर्य, प्रभारी, कोविड-19 अस्पताल, मेडिकल कॉलेज

कोरोना के गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराता है। कोरोना से लड़ाई में वेंटिलेटर बहुत जरूरी है। इसके लिए अमर उजाला का धन्यवाद। - डॉ. राजकुमार, सीएमओ मेरठ

Share:

Related Articles:

0