00 वाराणसी के आर्य महिला नागरमल मॉडल स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला
वाराणसी के आर्य महिला नागरमल मॉडल स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन।
  Start Date: 07 May 2018
  End Date: 07 May 2018
  Location: वाराणसी

वाराणसी। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 07 मई, 2018 (सोमवार) को वाराणसी के आर्य महिला नागरमल मॉडल स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।  एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने छात्राओं से कहा कि आप सिर्फ अपनी ही नहीं दूसरों की मदद को आगे आएं। यदि कहीं पर कुछ भी गलत होते दिख रहा हो तो उसे तुरंत पुलिस से साझा करें। मामला चाहे ट्रैफिक का हो, घरेलु हिंसा का या छेड़खानी का हो। पुलिस की मदद भी लें और पुलिस का सहयोग भी करें।

इस मौके पर एसपी ने छात्राओं को 1090 तथा 181 हेल्पलाइन की भी जानकारी दी। छात्राओं ने भी एसपी से खुलकर सवाल पूछे। आर्य महिला नागरमल मॉडल स्कूल की सहायक प्रबंधक पूजा दीक्षित ने अमर उजाला फाउंडेशन के पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की पाठशाला पुलिस और छात्राओं के बीच संवाद स्थापित करने का बेहतरीन माध्यम है, इससे बच्चों के मन में पुलिस के प्रति डर समाप्त होगा और सकारात्मक नजरिये का विकास होगा।

Share:

Related Articles:

0