00 आत्मबल सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार।
पीडीडीयू नगर में आयोजित पुलिस की पाठशाला को संबोधित करते पुलिस अधिकारी।
  Start Date: 26 Oct 2018
  End Date: 26 Oct 2018
  Location: पीडीडीयू नगर

अमंर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 26 अक्टूबर, 2018 को पीडीडीयू नगर के पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मबल मजबूत है तो किसी भी चुनौती का सामना आसानी से किया जा सकता हैl मजबूत आत्मबल सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार हैl

एएसपी देवेन्द्र नाथ ने बच्चों को शासन और पुलिस प्रशासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों डायल-100, वूमेन पॉवर लाइन-1090, चाइल्ड लाइन-1098, 181, 101, 102 की जानकारी देते हुए, उसकी कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि आप अपने कर्तव्य पर डटें रहें, अन्याय का विरोध करें और आवश्यकता पड़ने पर बिना झिझक के पुलिस की मदद भी लें, पुलिस हमेशा आपके साथ हैl 

इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एएसपी से सीधा संवाद किया और पुलिसिंग से सम्बंधित कई सवाल भी पूछेl

 

Share:

Related Articles:

0