00 हमीरपुर के सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला।
हमीरपुर के सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा।
  Start Date: 01 Jun 2018
  End Date: 01 Jun 2018
  Location: हमीरपुर

हमीरपुर। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 1 जून, 2018 (शुक्रवार) को सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बच्चों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों, ट्रैफिक नियमों, पुलिस की कार्यप्रणाली और अच्छी जीवन शैली के प्रति जागरुक किया और कहा कि नशा एक मीठा जहर है, नशेड़ी व्यक्ति की दुनिया केवल नशे तक ही सीमित हो जाती है, जो मनुष्य को धीरे-धीरे मौत के मुंह में ले जाता है।

इस मौके पर जिला जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला ने तंबाकू और धुम्रपान करने से होने वाली विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बच्चों को जागरुक किया और बताया कि अच्छी जीवनशैली के लिए बैलेंसिंग डाइट लेना जरुरी है।

Share:

Related Articles:

0