00 धर्मशाला के अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला।
धर्मशाला के अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में मौजूद विद्यार्थी, शिक्षक और पुलिस अधिकारी।
  Start Date: 31 May 2018
  End Date: 31 May 2018

धर्मशाला। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 30 मई, 2018 (बुधवार) को अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एसएसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम, साइबर सुरक्षा, यातायात नियम और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के बारे में जागरुक किया। एसएसपी ने बताया कि किशोर अवस्था में विद्यार्थी कैसे नशे और अन्य आपराधिक गतिविधियों की ओर अनजाने में आकर्षित हो जाते है। आमतौर पर युवाओं में यह भ्रांति रहती है कि नशा करने से एकाग्रता बढ़ती है और पढ़ाई में ज्यादा मन लगता है। ऐसा होता तो नशेड़ी ही हमेशा टॉपर्स बनते, लेकिन अभी तक कोई भी नशेड़ी टॉपर नहीं बना। नशे को आधुनिकता का नाम दे दिया जाता है, जो गलत है। नशे का सेवन किसी भी सूरत में ज़िन्दगी के लिए बेहतर नहीं हो सकता है।\n\nइस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एसएसपी से खुलकर कई सवाल भी पूछे।\n\n

Share:

Related Articles:

0