00 पुलिस के सहयोगी बनें, हम आपके साथ हैं- आईपीएस श्रद्धा
नोएडा के सेक्टर- 55 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित पुलिस की चौपाल को संबोधित करती आईपीएस श्रद्धा पाण्डेय व अन्य
  Start Date: 28 Sep 2019
  End Date: 28 Sep 2019
  Location: नोएडा

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 28 सितंबर को नोएडा के सेक्टर- 55 स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस की चौपाल का आयोजन की गया। चौपाल में पुलिस अधिकारी, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व सेक्टरवासी शामिल हुए। सेक्टर के लोगों ने सुरक्षा, यातायात व अन्य समस्याओं को पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी श्रद्धा पांडेय (एएसपी) और कोतवाली सेक्टर- 58 के थानाध्यक्ष शावेज खान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर एएसपी श्रद्धा पांडेय ने कहा कि आप पुलिस का सहयोग करें, हम आपके हर कदम पर साथ हैं। उन्होंने सेक्टरवासियों से कहा कि आप अगर सावधान रहेंगे तो अपने आप समस्याएं कम होंगी। अपराध करने वाले पकड़े जाएंगे। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु को देखें तो पुलिस को तुरंत बताएं। उन्होंने साइबर ठगी के बारे में सावधान करते हुए कहा कि गूगल सर्च पर हेल्पलाइन नंबर सर्च करते समय सावधानी बरतें।

अब इस तरह की ठगी अधिक हो रही है कि जालसाज गूगल पर गलत हेल्पलाइन नंबर सेव कर देते हैं और कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन पर फोन करता है तो उसकी डिटेल लेकर ठगी कर लेते हैं। वहीं, चौपाल में लक्ष्मण प्रसाद ने पुलिस की सीमा विवाद के संबंध में सवाल किए। वहीं, दीपक शर्मा ने कहा कि पुलिस गश्त नहीं करती है। पार्कों में अवैध लोग आकर अश्लील हरकत करते हैं। इस पर कोतवाली सेक्टर- 58 के थानाध्यक्ष शावेज खान ने कहा कि सेक्टर के हर गेट पर सिक्योरिटी गार्डों के पास एक रजिस्टर होगा।

रजिस्टर में गेट के अंदर आने वाली पीसीआर व लेपर्ड की एंट्री होगी। इससे पता चलेगा कि यहां कब और कितनी गश्त हो रही है। जबकि बीपी शर्मा का कहना था कि शिव मंदिर के पास कट बंद कर देने से समस्या बढ़ी है। इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विजय भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र, बंसल, उपाध्यक्ष राजरानी, सचिव बाबूराव, राकेश कुमार समेत काफी संख्या में सेक्टर के लोग उपस्थित थे।

सीसीटीवी का फोकस सड़क पर हो : एसएचओ
कोतवाली सेक्टर- 58 के थानाध्यक्ष शावेज खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के पास लोग अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी फुटेज लगवाएं। यह जरूर ध्यान रखें कि सीसीटीवी का फोकस सड़क पर हो। सड़क पर फोकस रहने पर पुलिस को किसी भी अपराधी को पकड़ने में मदद मिलती है।

सेक्टर- 55 में आठ स्कूल हैं। इनमें एक साथ छुट्टी होती है। उस वक्त सेक्टर में काफी भीड़ व अफरातफरी होती है। इस दौरान बदमाश घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस दौरान पुलिस गश्त जरूरी है। - मीना बाली

साइबर अपराध की घटनाएं शहर में तेजी से बढ़ रही हैं। इसेे लेकर लोगों को जागरूक होना चाहिए और पुलिस को भी लोगों की मदद करनी चाहिए। - अश्वनी सैनी

शिव मंदिर के पास कट बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस व्यवस्था पर विचार करने की जरूरत है। - अनिल ग्रोवर

पार्कों में बाहर ये आकर युवक-युवतियां अश्लील हरकत करते हैं। पार्कों में लोग शराब भी पीते हैं। इससे सेक्टर के लोग काफी परेशान हैं। पुलिस को इस पर ध्यान देना चाहिए। - गजेंद्र बंसल

Share:

Related Articles:

0