00 किराए पर मकान देने से पहले करें पूरी पड़ताल
गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित गौड़ होम्स सोसायटी में आयोजित पुलिस की चौपाल को संबोधित करते सीओ सदर प्रभात कुमार
  Start Date: 13 Jul 2019
  End Date: 13 Jul 2019
  Location: गाजियाबाद

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 13 जुलाई, 2019 को गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित गौड़ होम्स सोसायटी में पुलिस की चौपाल का किया गया। चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सीओ सदर प्रभात कुमार ने सोसायटी के लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें सुरक्षा के सुझाव भी बताए। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वह साइबर ठगी से बचने के लिए अपने बच्चों को बेवजह मोबाइल प्रयोग करने पर रोकें।

सीओ सदर प्रभात कुमार कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहेंगे तो इससे लोग जागरूक होंगे। इसके माध्यम से पुलिस व आम जनता आमने सामने होती है। समस्याओं और समाधानों पर काफी लंबी चर्चा की जाती है। सीओ ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता के लिए काम करती है। किसी भी व्यक्ति को क्राइम से संबंधित शिकायत हो तो वह तत्काल 100 नंबर पर कॉल करें, जिसके चंद मिनटों बाद ही पुलिस आपके पास पहुंचेगी।

इसके साथ ही उन्होंने लोगों को बताया कि जल्द ही शहर में क्राइम की छोटी-छोटी समस्याएं पर्स और चैन स्नैचिंग, बाइक चोरी व सड़क पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार पर शासन सख्त है। वहीं, सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश पाल ने बताया कि सोसायटी के बाहर कुछ असमाजिक तत्त खड़े रहते हैं, जोकि सोसायटी की महिलाओं और बेटियों से छेड़छाड़ व उन पर बुरी नजर रखते हैं। ऐसे में कविनगर पुलिस को यहां एक पीसीआर तैनात करनी चाहिए जोकि ऐसे में मनचलों पर लगाम लगा सके। इस दौरान डॉक्टर अंजू भटनागर, मुकेश त्यागी, विनय मलिक, विवेक भारद्वाज, उमा राणा आदि लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सीओ सदर प्रभात कुमार से खुलकर सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछे :

आम तौर पर सोसायटी के बाहर बाहरी लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे सोसायटी के लोगों को बहुत दिक्कत होती है। - शालू पांडेय

महिलाओं से ठगी लगातार हो रही है। इस पर पुलिस चाहकर भी लगाम नहीं लगा पा रही है। वहीं, थाने में भी इस मामले की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। - कविता देवी

महिला सुरक्षा को लेकर सोसायटी में दिक्कत हैं। सोसायटी में पुलिस वेरिफिकेशन होनी चाहिए। वहीं, पार्किंग भी बड़ी दिक्कत है। - अजय कुमार मिश्रा

सोसायटी के बाहर बने पार्क में शाम होते ही गलत गतिविधियां शुरू हो जाती है, लोग रात में खड़े होकर शराब पीते हैं। इस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग करे तो हम लोगों को राहत मिलेगी। - ओमेंद्र सिंह चौधरी

सीओ सदर प्रभात कुमार ने बेबाकी से दिए लोगों के सवालों के जवाब : मैं खुद आकर इस इलाके का निरीक्षण करूंगा, आज भी आप लोगों के साथ चलता हूं। वहीं, कविनगर एसएचओ और गोविंपुरम चौकी प्रभारी को भी इस मामले में गश्त बढ़ाने के लिए कहते हैं। वहीं, कोशिश कीजिए कि सोसायटी में जब भी कोई किराए पर मकान दे रहा है तो उसकी पूरी पड़ताल कर ले या पुलिस की मदद लें। साथ ही दूधवाले और प्रेस वालों पर भी ध्यान रखें। हम महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पार्किंग के लिए सीओ ट्रैफिस से बात की जाएगी। ठगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है।

Share:

Related Articles:

0