00 लोग जागरूक होंगे तभी मजबूत होगी सुरक्षा
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित ‘पुलिस की चौपाल’ को संबोधित करते एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह
  Start Date: 07 Dec 2019
  End Date: 07 Dec 2019
  Location: ग्रेटर नोएडा

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 7 दिसम्बर, 2019 को ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 स्थित सामुदायिक भवन में ‘पुलिस की चौपाल’ का आयोजन किया गया। चौपाल को संबोधित करते हुए एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि जिलेभर में पुलिस अलर्ट पर है। यदि आमजन भी जागरूक हो जाएंगे तो शहर की सुरक्षा पूरी तरह सुदृढ़ हो जाएगी। आपराधिक गतिविधियों को अनदेखा करने की बजाय उनका विरोध करें या पुलिस को सूचना दें।

एसपी देहात ने कहा कि क्षेत्र में कई बड़ी वारदातों के खुलासे के बाद पता चला है कि कई मामलों में पीड़ितों ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। इनमें झपटमारी, लिफ्ट देकर लूट और चोरी की वारदात शामिल थीं। उन्होंने कहा कि यदि कोई अपराध होता है और उसकी एफआईआर दर्ज कराई जाती तो पुलिस घटना के खुलासे का प्रयास नहीं करेगी। ऐसे में अपराधियों का हौसला बढ़ता है। इसलिए कहीं भी कोई आपराधिक गतिविधि या घटना प्रकाश में आए तो उसका विरोध और मुकाबला करें या फिर पुलिस को सूचना जरूर दें। कई बार बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बावजूद बदमाश झपटमारी कर फरार हो जाते हैं। लिफ्ट देकर लूटने की घटनाओं में भी लोगों में जागरूकता का अभाव देखने को मिला है।

किसी भी अंजान की कार में सफर करने से पहले उसकी पड़ताल करना जरूरी है। चोरी की घटनाओं पर भी जागरूकता से ही अंकुश लग सकता है। अगर चोर को पता चल गया कि मालिक कुछ दिन के लिए बाहर गया है, तो उनका काम आसान हो जाएगा और वह वारदात करने में कामयाब हो जाएंगे। साइबर अपराध पर रोक के लिए भी जागरूकता बेहद जरूरी है। किसी भी अंजान व्यक्ति की कॉल पर इनाम, लकी ड्रा, केवाईसी या अन्य प्रलोभन में न आए और न ही सीक्रेट जानकारी किसी से शेयर करें। चौपाल में सूरजपुर कोतवाली के प्रभारी जितेंद्र दीक्षित भी मौजूद रहे, उन्होंने लोगों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

इस दौरान सोसाइटी के मनीष भाटी, एडवोकेट भोपाल भाटी, संजय भाटी, अशोक तिवारी, नवीन चौधरी, राजेश, महेंद्र उपाध्याय, अनिल भाटी साकीपुर, सीपी सिंह, कैप्टन यादव, कर्नल अनुज, गजराज भाटी, नीरा, दया भाटी, सुनीता बंसल, मीनाक्षी नागर, मोनिका भाटी आदि मौजूद रहे। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने लोगों के सवाल के जवाब भी दिए और उनसे सुझाव भी मांगे।  

अमर उजाला के प्रयास से पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद संभव हुआ है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन होने चाहिए। यदि सेक्टर में पुलिस चौकी खुल जाए तो आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग जाएगी। - संजय सिंह भाटी

पुलिस को सेक्टरों में सत्यापन अभियान चलाना चाहिए। इसमें आरडब्ल्यूए पूरा सहयोग करेंगे। क्षेत्र में गश्त भी बढ़ाई जानी चाहिए। कोतवाली प्रभारी को समय-समय पर लोगों से इसी तरह संवाद करना चाहिए। - आलोक नागर, आरडब्ल्यूए महासचिव डेल्टा-2  

सेक्टर में कुछ स्थानों पर दिन छिपने के बाद शराबी आ जाते हैं। इससे महिलाओं और लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। पुलिस को गश्त बढ़ाकर इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए। - कर्नल अनुज श्रीवास्तव 

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर पुलिस को विशेष ध्यान देना चाहिए। उनकी शिकायत पर पुलिस को तुरंत संज्ञान लेेते हुए शीघ्र समाधान करना चाहिए। - दीपेंद्र 

पुलिस और जनता के बीच संवाद समय-समय पर होते रहने चाहिए। अमर उजाला के प्रयास से पुलिस की चौपाल का आयोजन हुआ है। जिससे लोगों को अपनी समस्याएं रखने का मौका मिला। - अजब सिंह भाटी

Share:

Related Articles:

0