00 कांठ के छजलैट गांव में तीन सौ से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
कांठ के छजलैट गांव में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक
  Start Date: 21 Feb 2019
  End Date: 21 Feb 2019
  Location: मुरादाबाद

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 'स्वस्थ शरीर सुरक्षित जीवन' कार्यक्रम के तहत गुरूवार, 21 फरवरी, 2019 को कांठ (मुरादाबाद) के विकास खंड क्षेत्र छजलैट की ग्राम पंचायत के संदलीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl इस दौरान विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा तीन सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गई, साथ ही उनके रक्त की जांच भी की गईl

इस मौके पर शिविर में संदलीपुर के साथ मानपुर, खानपुर एवं छज्जुपुरा गांव के लोगों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण करायाl चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में सबसे ज्यादा चरम रोग, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, नेत्र विकार आदि से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रहीl

साढ़े तीन साल की उम्र और पाइल्स जैसी असहनीय दर्द वाली बीमारी से पीड़ित बच्चे के माता-पिता बच्चे को अमर उजाला फाउंडेशन के शिविर में दिखाने के लिए आएl चिकित्सकों ने बच्चे का भली भांति परीक्षण कियाl कम उम्र में पाइल्स जैसी जटिल बीमारी से पीड़ित बच्चे को देखकर चिकित्सकों को भी हैरानी हुईl उन्होंने बच्चे को कांठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में लाने की सलाह दीl वहां मशीनों के द्वारा जांच करने के बाद स्थाई इलाज किए जाने की बात कहीl 

Share:

Related Articles:

0