00 किठौर के हसनपुर कलां गांव में 208 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
किठौर के हसनपुर कलां गांव में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक
  Start Date: 23 Jan 2019
  End Date: 23 Jan 2019
  Location: किठौर

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 23 जनवरी, 2019 को किठौर क्षेत्र के ग्राम हसनपुर कलां में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा 208 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त दी गईl इस दौरान लोगों के रक्त की जांच भी निःशुल्क की गईl

चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मरीज श्वास एवं त्वचा संबंधी बीमारी से पीड़ित थेl न्युटिमा से आए चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में आए मरीजों को यदि कोई बड़ी परेशानी हो तो वे अस्पताल में अमर उजाला फाउंडेशन का यह पर्चा लेकर आएं उनको फीस में छूट दी जाएगीl फाउंडेशन के स्वस्थ शरीर सुरक्षित जीवन पहल की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने पूछा कि शिविर लगाने फिर कब आओगेl 

गौरतलब हो कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमर उजाला फाउंडेशन ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में 'स्वस्थ शरीर, सुरिक्षत जीवन' के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करता है। 

Share:

Related Articles:

0