00 उन्नाव के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 266 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
उन्नाव के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 266 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
  Start Date: 22 Sep 2018
  End Date: 22 Sep 2018
  Location: उन्नाव

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से उन्नाव के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत जजामऊ गैर एहतमाली के विकास भवन में शनिवार, 22 सितम्बर, 2018 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा 266 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां दी गईl 

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जगह-जगह पानी जमा होने से पेयजल दूषित और मच्छरों की भरमार होने से ग्रामीणों में संक्रामक रोग बढ़ने से स्थानीय लोगों को अनेक बिमारियों का सामना करना पड़ता हैl चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मरीज जुकाम, बुखार, पेट दर्द, त्वचा रोग और फंगल इन्फेक्शन से प्रभावित मिलेl

गौरतलब हो कि इससे पहले अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 'स्वस्थ शरीर, सुरक्षित जीवन' कार्यक्रम के तहत कानपुर/उन्नाव के बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में भी पीड़ितों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 13 से 20 सितम्बर, 2018 तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया थाl

 

 

Share:

Related Articles:

0