00 छात्रवृत्ति से 150 दिव्यांगों के हौसलों को मिली उड़ान
आगरा में आयोजित डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति सम्मान समारोह में दिव्यांग मेधावियों को मिली छात्रवृत्ति
  Start Date: 22 Dec 2019
  End Date: 22 Dec 2019
  Location: आगरा

अमर उजाला फाउंडेशन और विकलांग सहायता संस्था की ओर से रविवार, 22 दिसम्बर, 2019 को आगरा में डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति- 2019 सम्मान समारोह का आयोजन सादगीपूर्ण ढंग से अमर उजाला कार्यालय में किया गया। इसमें देश भर से आए 150 दिव्यांग मेधावियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई, ताकि आर्थिक तंगी उनकी राह में बाधा न बने। अतिथियों ने उन्हें शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। 

प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए आयोजन को स्थगित कर दिया था, लेकिन दिव्यांग मेधावियों में से 150 आगरा आ गए थे। इस कारण अमर उजाला कार्यालय में सादे समारोह में उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की गई। ये मेधावी हैदराबाद, चेन्नई, आजमगढ़ समेत 13 राज्यों के 108 जिलों से आए। समारोह में भाग लेने के लिए उत्साह इतना था कि चार दिव्यांग व्हील चेयर पर आए।

इन 150 मेधावियों में वर्ष 2018 के 56 लाभार्थी और इस साल लाभ पाने वाले 94 मेधावी रहे। इनको कुल 22,58,400 रुपये की छात्रवृत्ति के चेक दिए गए। यह छात्र स्नातक, बीटेक, बीसीए, एमसीए, एमबीए, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, विधि समेत अन्य कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें इंजीनियरिंग के 15, पीएचडी के छह और एमबीबीएस करने वाले चार मेधावी हैं। मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार और विशिष्ट अतिथि रामशरण मित्तल ने मेधावियों बधाई देते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एमसी गुप्ता ने की। संचालन वेदप्रकाश शर्मा और डॉ. संजय बंसल ने किया। इन सभी को कार्यालय तक आने और वापसी का खर्च देने के साथ ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी फाउंडेशन की ओर से की गई। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का वीडियो प्रसारित किया गया। इसमें उन्होंने मेधावियों को हार न मानने का संदेश देते हुए बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ. ज्ञानप्रकाश, डॉ. भूपेंद्र आहूजा, शांतिस्वरूप मोहन, केके पालीवाल, मौलाना उजैर आलम, मौलाना मोहम्मद शमीम, चंद्रमोहन अग्रवाल, विवेक मोहन, मुकेश जैन, डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. अंजू जैन, डॉ. हृदेश चौधरी, पवन आगरी, आनंद अग्रवाल, गौतम सेठ, पुष्पा श्रीवास्तव, निखिल कुमार, खुशबू शर्मा, काजल कुमारी, अनुराग, हरदेव गोस्वामी, शैलेंद्र नरवार, प्रांशु अग्रवाल, महेश शर्मा आदि मौजूद रहे। 

छात्रवृत्ति से पूरी हो रही पीएचडी की पढ़ाई : अमर खान
हरदोई के अमर खान छात्रवृत्ति पा चुके हैं। बोले कि पिता हसरुद्दीन खान के पास मामूली खेती है। साल में 50-60 हजार रुपये ही कमा पाते हैं। चार भाई-बहन हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा का सपना इस छात्रवृत्ति से पूरा हो सकेगा।

गरीबी में फाउंडेशन ही एकमात्र उम्मीद : बलविंदर सिंह
बिजनौर के बलविंदर एमसीए कर रहे हैं। बोले कि उच्च शिक्षा पाने की राह में गरीबी रोड़ा बनी थी, लेकिन अमर उजाला फाउंडेशन से छात्रवृत्ति मिली तो आस बंधी। उन्होंने बताया कि परिवार में चार बहन भी हैं, पिता पर थोड़ी खेती है, जिससे बमुश्किल घर चल पाता है। 

पूरा होगा डॉक्टर बनने का सपना : विशाल वर्मा
वाराणसी के विशाल वर्मा एमबीबीएस कर रहे हैं। पिता मदन प्रसाद वर्मा खेतीबाड़ी कर परिवार चलाते हैं। उच्च शिक्षा के लिए फीस जुटाना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि इन हालात में इस छात्रवृत्ति योजना से ही डॉक्टर बनने का सपना पूरा होगा। 

विधि की पढ़ाई में छात्रवृत्ति से मिली राहत : मोहम्मद हसन
जौनपुर के मोहम्मद हसन बीएएलएलबी कर रहे हैं। हसन ने बताया कि पिता रिजवान अब्बास पर थोड़ी जमीन है, जिसमें खेती कर परिवार चलाते हैं। तीन भाई-बहन हैं, इनकी पढ़ाई के लिए फीस जुटाना मुश्किल है। फाउंडेशन की छात्रवृत्ति से राहत मिली है।

Share:

Related Articles:

0