बाल फिल्म महोत्सव के तहत वाराणसी के लोहता स्थित सनलाइट पब्लिक स्कूल में फिल्म देखते बच्चे
  Start Date: 26 Dec 2018
  End Date: 26 Dec 2018
  Location: वाराणसी

अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चलचित्र समिति, भारत के संयुक्त प्रयास से आयोजित बाल फिल्म महोत्सव के तहत बुधवार, 26 दिसम्बर, 2018 को वाराणसी के तीन स्कूलों में फिल्में दिखाई गईं, जिसमें बच्चों ने पूरी मस्ती की और कई ज्ञान वर्धक बातें सीखीं। रॉबिन और जोजे ने बच्चों में गजब का उत्साह भर दिया। एक ओर से रॉबिन की गणितीय प्रतिभा बच्चों को भा गई तो दूसरी ओर से छोटा सिपाही के जोजे ने बच्चों में देशभक्ति का भाव भर दिया। वहीं एक अजूबा फिल्म की कहानी ने अंधविश्वास पर विश्वास न रखने की सीख दे डाली।

हरपालपुर लोहता स्थित शीतला चिल्ड्रेन स्कूल में ‘कभी पास कभी फेल’ फिल्म दिखाई गई। निदेशक राजन तिवारी व प्रिंसिपल चंद्रधर तिवारी ने अमर उजाला के इस प्रयास की सराहना की। छात्रा चेतना केसरी, प्रिया यादव व श्रेया सिंह ने बताया कि फिल्म उन्हें काफी अच्छी लगी। इसी तरह सनलाइट पब्लिक स्कूल लोहता में ‘एक अजूबा’ बाल फिल्म दिखाई गई। यहां बच्चों के साथ प्रबंधक पीयूष जी व प्रिंसिपल नम्रता मौर्य ने भी फिल्म देखी। कहा कि बच्चों को ज्ञानवर्धक फिल्में दिखाई गईं। इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसी तरह सन फ्लावर एकेडमी धन्नीपुर में छोटा सिपाही फिल्म दिखाई गई। यहां प्रबंधक प्रेम नारायण पटेल ने बाल फिल्म महोत्सव के आयोजना की सराहना की।

Share:

Related Articles: