00 ‘छू लेंगे आकाश’ से कभी हार नहीं मानने की मिली सीख
नोएडा के सेक्टर- 44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित बाल फिल्म महोत्सव में बाल फिल्म देखती छात्राएं
  Start Date: 16 May 2019
  End Date: 16 May 2019
  Location: नोएडा

अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति की ओर से गुरूवार, 16 मई, 2019 को नोएडा के सेक्टर- 44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में सीनियर वर्ग की तीन सौ से अधिक छात्राओं को बाल फिल्म ‘छू लेंगे आकाश’ दिखाई गई। फिल्म देखकर बच्चे खासे खुश दिखे। फिल्म में कलाकारों का अंदाज छात्राओं को बहुत पसंद आया। बच्चों के साथ विद्यालय की शिक्षिका गीतिका, छाया, रुचि, दीप्ति, शालू, आरती, सुजाता, बबिता, प्रतिभा व पिंकी ने भी फिल्म का आनंद लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा चौधरी ने अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने आगे भी बच्चों को इस तरह की रोचक और ज्ञानवर्धक फिल्में दिखाने की बात रखी। फिल्म छू लेंगे आकाश में सोनू का किरदार बच्चों को बेहद पसंद आया। सोनू पढ़ाई में अव्वल रहने वाली एक दिव्यांग छात्रा है। वह चिकित्सक बनना चाहती है। लेकिन दोस्त उसे चिढ़ाते हैं। लेकिन वह हिम्मत नहीं हारती और जीवन की तमाम मुसीबतों का सामना कर कामयाब होती है। आत्मविश्वास के बल पर दोस्तों की मदद से पहाड़ चढ़ने में कामयाब रही सोनू के हौसलों को उड़ान मिली।

छू लेंगे आकाश प्रेरणादायक व बच्चों के दिल को छू जाने वाली एक बाल फिल्म है। इसे देख छात्राओं ने मनोरंजन के साथ गंभीर रहना भी सिखा। - छाया, शिक्षिका

फिल्म देखकर हमने सीखा कि कभी हार नहीं मानेंगे। खुद पर विश्वास करेंगे। हम किसी पर बोझ नहीं। - भूमि मलिक, छात्रा

फिल्म की कहानी रोचक और दिलचस्प है। इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। हमें खुद पर भरोसा रख निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। - शिवानी सूर्यवंशी, छात्रा

Share:

Related Articles:

0