00 वाराणसी के श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में छात्राओं ने सीखा आत्म रक्षा प्रशिक्षण के गुर
वाराणसी के श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में आयोजित आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शपथ लेती छात्राएं
  Start Date: 08 Jan 2019
  End Date: 08 Jan 2019
  Location: वाराणसी

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से अपराजिता- 100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत मंगलवार, 8 जनवरी, 2019 को वाराणसी के परमानंदपुर स्थित श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में छात्राओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दी गईl इस दौरान छात्राओं को डिफेंस के साथ ही सामने वाले पर अटैक करने की टेक्निक बताई गई। मानव एकेडमी आफ मार्शल आर्ट की टीम ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के साथ छात्राओं में हिम्मत और जोश भरा।

ट्रेनर ज्योति सिंह ने कहा कि छात्राएं खुद को सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनाएं। किसी भी परिस्थिति में डरे नहीं, हिम्मत से मुकाबला करें। सामने वाले को पस्त करने के लिए जितना सेल्फ डिफेंस टेक्निक आना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी है कि हम बिना डरे सामने वाले को मुंहतोड़ जवाब दें। इस अवसर पर डॉ. मृदुला व्यास ने छात्राओं को अपराजिता अभियान से जुड़कर आधी आबादी के चेहरे पर आत्मविश्वासी मुस्कान लाने की शपथ दिलाई।

प्राचार्य कुमकुम मालवीय ने अपराजिता अभियान की सराहना की। मानव एकेडमी की ओर से अनीता प्रजापति, नंदिनी आदि ने सेल्फ डिफेंस की टेक्निक सिखाई। इस अवसर पर चीफ प्राक्टर डॉ. अनीता सिंह, पवन सिंह, रितेशनी, डॉ. ऊषा चौधरी आदि मौजूद रहे।

  • सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग हर लड़की के लिए जरूरी है। इसमें ऐसी जानकारी दी जाती है, जिससे खुद की रक्षा कर सकते हैं। - आरती सोनी 
  • खुद में आत्मविश्वास जगा है। आगे भी मैं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेना चाहूंगी ताकि बिना डरे सामने वाले का सामना कर सकूं। - निशा प्रजापति
  • आज के दौर में हर लड़की के लिए आत्मरक्षा के गुर आना जरूरी है। ट्रेनिंग में जो सिखाया गया वो आगे हमारे बहुत काम आएगा। - खुशबू रुखसाना 
  • आज के समय में लड़कियां असुरक्षित हैं। वो सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले लें तो वो बिना डरे हर परिस्थिति का सामना कर सकेंगी। - दीक्षा कुमारी 
Share:

Related Articles:

0