00 बेटियां डरें नहीं, अपनी आवाज बुलंद करें
गाजीपुर के सैदपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित पुलिस की पाठशाला में मौजूद छात्राएं
  Start Date: 19 Mar 2019
  End Date: 19 Mar 2019
  Location: गाजीपुर

अमर उजाला फाउंडेशन के अभियान अपराजिता- 100 मिलियन स्माइल्स के तहत मंगलवार, 19 मार्च, 2019 को गाजीपुर के औड़िहार स्थित सैदपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सभागार में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl इस मौके पर एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश मिश्र व क्षेत्राधिकारी ने महिलाओं को कानून संबंधी जानकारी दी।

पाठशाला में छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी सदा से ही सृजन और निर्माण की भूमिका निभाती आई हैl आज की महिलाओं में सामाजिक चेतना बढ़ी हैl ऐसे में पुरुषों की जिम्मेदारी है कि वह देश में सामाजिक परिवर्तन के लिए महिलाओं का सम्मान करें और आगे बढ़ने में उनका सहयोग करेंl अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही नारी का उत्थान संभव हैl

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी आर.बी. सिंह ने कहा कि विश्व के विकसित देशों की अपेक्षा हमारे देश की महिलाएं अभी भी बहुत पीछे हैंl पुरुष और महिलाओं के बीच असमानताएं बनी हुई हैंl रूढिवादी परंपरा के लोग अभी भी बालिकाओं को उच्च शिक्षा देने से कतराते हैंl लड़कियों के साथ परिवार में होने वाले भेदभाव को समाप्त किए बिना नारी को सशक्त नहीं बनाया जा सकता हैl 

क्षेत्राधिकारी आर.बी. सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बनाए गये नये प्राविधानों, नये एप्स व विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकरी दीl 

इस दौरान बीटीसी की प्रशिक्षु छात्राओं ने सुरक्षा, कानून, सलाह, उत्सुकता आदि मुद्दों से जुड़े कई सवाल भी पूछेl सीओ ने एक-एक कर सभी के सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। कार्यक्रम में 400 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। 

 

Share:

Related Articles:

0