रामनगर (नैनीताल) में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पंजीकरण कराते लोग
  Start Date: 06 Dec 2018
  End Date: 06 Dec 2018
  Location: नैनीताल

उजाला अस्पताल काशीपुर, अमर उजाला फाउंडेशन, अपराजिता के संयुक्त बैनर तले बृहस्पतिवार, 6 दिसम्बर, 2018 को रामनगर (नैनीताल) में नगर पालिका के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 110 लोगों को परामर्श देकर उनकी रक्त संबंधी जांचें की गई और उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गई।

शिविर में सुबह से ही भीड़ लगी रही। शिविर सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चला। इस दौरान 110 लोगों ने शिविर में आकर अपनी बीमारियों के बारे में चिकित्सकों से परामर्श लिया। शिविर में आए चिकित्सक डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. अमित बंसल ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, जोड़ों के दर्द, सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द के मरीज आए। शिविर में नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया। परामर्श के बाद जरूरतमंद रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी बांटी गईं। नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार भारती ने भविष्य में भी ऐसे चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की।

Share:

Related Articles:

0