
पुलिस को मित्र समझें, ...
भदोही : सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में न ...
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना से राहत एवं बचाव के लिए विभिन्न प्रयास किए गए। इस कड़ी में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को राहत देने एवं उनकी सुरक्षा के लिए कई जिलों में पीपीई किट्स उपलब्ध कराया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया गया। अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को विशेष कोरोना केयर किट उपलब्ध कराया गया। फाउंडेशन के आह्वान पर विभिन्न शहरों में एक हजार से अधिक लोगों ने कोरोना के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे लोगों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान किया।
कोरोना काल में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती है। संक्रमण को लेकर लोगों के मन में अनेक सवाल हैं और गलतफहमियां भी। लोगों के सवालों के जवाब जानने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। लगातार 60 दिनों तक चले इस फेसबुक और यूट्यूब लाइव कार्यक्रम में 100 से अधिक विशेषज्ञों के साथ लाइव चर्चा की गई।